CM केजरीवाल को किया नजरबंद

भारत बंद पर AAP का दावा CM केजरीवाल को किया नजरबंद, दिल्ली पुलिस ने कहा झूठ बोल रही है AAP

एक तरफ आज किसानों ने भारत बंद का आवाहन किया है, सुबह 11 बजे से 3 बजे तक देश में किसानों ने farmer bill के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. भारत बंद को लेकर किसानों ने कहा कि, भारत सरकार की कुछ नीतियों का समर्थन हम नहीं करते, जिसको लेकर किसान भारत बंद के द्वारा विरोध कर रहा है. वहीं भारत बंद पर AAP का दावा CM केजरीवाल को किया नजरबंद

दिल्ली के CM नजरबंद

वहीं भारत बंद के दिन AAP आम आदमी पार्टी लगातार दावे कर रही है CM अरविंद केजरीवाल के नजरबंद होने का. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के twitter एकांउट से भी टवीट किया गया कि गृहमंत्रालय के आदेशों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal को House Arrest किया गया है। किसान आंदोलन का समर्थन करने की वजह से CM अरविंद केजरीवाल

सांसद संजय सिंह का अमित शाह पर हमला

AAP सांसद संजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते लिखा की दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री के कहने पर सीएम केजरीवाल को नजरबंद किया है.
कल जैसे ही सिंघु बॉर्डर पर किसानो से मिलकर @ArvindKejriwal. जी वापस घर आए उन्हें गृह मंत्री. @AmitShah के आदेश पर House Arrest कर लिया गया @ArvindKejriwal. भारत बंद के समर्थन में घर से बाहर ना निकलने पाये इसलिये उन्हें गिरफ़्तार किया गया। #8दिसंबरभारतबंद

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का BJP सरकार पर हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal को नज़रबन्द करने का मतलब है कि BJP सरकार हर उस आवाज़ को रोकना चाहती है जो किसानों के समर्थन में है.

दिल्ली पुलिस का दावा, AAP झूठ बोल रही है

वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से भी बयान जारी किया गया कि AAP आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही है, केजरीवाल को House arrest नहीं किया गया. बता दें DCP (नॉर्थ) एंटो अल्‍फोंस AAP के दावों को सरासर नकारा है.

किसानों से मिलने पहुँचे थे केजरीवाल

सोमवार को दिल्ली केCM अरविंद केजरीवाल सिंधु बॉर्डर पहुंचे थे किसानों से मिलने के लिए, जहां उन्होंने ऐलान किया था कि वो भारत बंद का समर्थन करेंगे.