भारत बंद

किसानों का ‘भारत बंद’ कल, जानिए क्या रहेगा खुला और किस पर लगेगी रोक

कृषि बिल को लेकर पंजाब, हरियाण और यूपी का किसान लगातार 12 दिनों से सड़को पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है. राजधानी से सटे बार्डरों पर किसानों का जत्था डेरा डाले हुए है और दिल्ली जाने की मांग पर अड़ा हुआ है. ऐसे में 8 दिसंबर को किसानों की तरफ से भारत बंद का ऐलान भी कर दिया गया है.

11 बजे से 3 बजे तक बंद

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राजेश टिकैत कि ओर से बताया गया कि शांतिपूर्ण तरीके से 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक भारत बंद का ऐलान किया गया है. भारत सरकार की कुछ नीतियों का समर्थन हम नहीं करते, जिसको लेकर किसान भारत बंद के द्वारा विरोध कर रहा है.

भारत बंद में किन सेवाओं पर रोक लगेगी

  • सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम
  • यूपी, पंजाब और हरियाणा की सब्जी मंडियां रहेंगी बंद
  • दिल्ली में आजादपुर समेत बंद रहेंगी सभी मंडियां
  • दूध-फल-सब्ज़ी पर रोक रहेगी

किन सेवाओं पर मिलेगी छूट

  • Emergency और आपातकालीन सेवाएं रहेंगी जारी
  • Hospitals और मेडिकल खुले रहेंगे
  • शादियों पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं रहेगी

विपक्ष कर रहा भारत बंद का समर्थन

किसानों के भारत बंद का साथ विपक्ष एकजुट खड़ा दिखाई दे रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी किसानों के समर्थन में किसान-यात्रा निकालने का ऐलान किया था, लेकिन उससे पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. और अखिलेश यादव ने किसानों के भारत बंद का समर्थन भी किया है.

बसपा सुप्रिमो मायावती भी किसानों के समर्थन में टवीट कर भारत बंद में साथ देने की बात कर चुकी है


वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी टवीट कर भारत बंद का साथ देने का ऐलान कर दिया है.

दिल्ली के सीएम अंरविद केजरीवाल भी किसानों के पक्ष में लगातार आवाज उठाती नजर आ रही है. खुद सीएम केजरीवाल ने भी टवीट कर किसानों के भारत बंद को समर्थन देने का ऐलान करते हुए टवीट किया, 8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान का आम आदमी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है। देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीक़े से इसका समर्थन करेंगे। सभी देशवासियों से अपील है की सब लोग किसानो का साथ दें और इसमें हिस्सा लें

कांग्रेस ने भी किया भारत बंद का ऐलान

8 दिसंबर को किसान क्रांति के समर्थन में शांतिपूर्ण भारत बंद है। हम इसका पूर्ण रूप से समर्थन करेंगे। देश के अन्नदाता से अत्याचार और अन्याय असहनीय है। ‘अदानी-अंबानी कृषि क़ानून’ वापस लो!