धनतेरस के दिन

धनतेरस 2020 को भूलकर भी न खरीदें ये वस्तुएँ।

शास्त्रों में मान्यता है कि धनतेरस में खरीदे गए सामान से 13 गुना वृद्धि होती है. धनतेरस के दिन लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करते है. इस दिन को खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. लोग अपने घरों को लिए नया सामान जोड़ते है. हालांकि लोग जाने अनजाने में ऐसी बहुत सी चीजे खरीद लेते हैं जो धनतेरस के लिए शुभ नही मानी जाती. इसलिए जरूरी है कि आपको इस बात की जानकारी हो कि आप जो खरीद रहे हैं वो शुभ है या नही.

 धनतेरस के दिन क्‍या खरीदें ?

  • ज्यादातर लोग इस दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदते हैं. लेकिन आप चाहे तो सोने या चांदी का सिक्का भी खरीद सकते हैं
  • धनतेरस को धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है और उन्‍हें चांदी अति प्रिय है. ऐसे में इस दिन चांदी खरीदना अच्‍छा माना जाता है.
  • धनतेरस के मौके पर चांदी खरीदने से यश, कीर्ति और ऐश्वर्य की वृद्धि होती है. यही नहीं चांदी को चंद्रमा का प्रतीक भी माना जाता है, जो मनुष्‍य के जीवन में शीतलता लेकर आती है. 
  • इस दिन भगवान धनवंतरि हाथ में कलश लेकर समुद्र मंथन से निकले थे. इसलिए धनतेरस पर पानी भरने वाला बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है.
  • अगर सार्मथ्य है तो आप सोने या चांदी के बर्तन खरीद सकते हैं
  • व्यापारियों को इस दिन नए बहीखाते खरीदने चाहिए. और दीवाली के मौके पर उसकी पूजा भी करनी चाहिए.
  • धनतेरस को लक्ष्‍मी और गणेश की मूर्तियां जरूर खरीदें, साथ ही लक्ष्‍मी जी का श्री यंत्र भी खरीदना शुभ माना जाता है.
  • जरूरत के मुताबिक आप फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मिक्‍सर-ग्राइंडर, डिनर सेट और फर्नीचर भी ले सकते हैं.
  • इस दिन वाहन खरीदना शुभ होता है.
  • मान्‍यता है कि मां लक्ष्‍मी को कौड़‍ियां अति प्रिय हैं. इसलिए धनतेरस के दिन कौड़‍ियां खरीदकर रखें और शाम के समय इनकी पूजा करें. दीपावली के बाद इन कौड़‍ियों को अपने घर की तिजोरी में रखें. मान्‍यता है कि ऐसा करने से धन-धान्‍य की कमी नहीं रहती.
  • धनतेरस को नया झाड़ू खरीदना चाहिए. मान्‍यता है कि झाड़ू दरिद्रता को दूर करता है. कहते हैं कि लक्ष्‍मी स्‍वच्‍छ घर में ही निवास करती हैं और झाड़ू सफाई करने का सर्वोत्तम साधन है.

धनतेरस के दिन क्‍या ना खरीदें?

  • धनतेरस के दिन कभी भी कांच का सामान नहीं खरीदना चाहिए
  • इस बात का खास तौर पर ध्यान देना चाहिए कि काले रंग का सामान भूल कर भी ना खरीदें. क्योंकि हिंदू धर्म में काला रंग शुभ नहीं माना जाता है
  • इस दिन नुकीली चीजें जैसे कि कैंची और चाकू नहीं खरीदना चाहिए. इससे जीवन में नकारात्मकता का प्रभाव पड़ता है..
  • धनतेरस पर लोहे की बनी कोई भी चीज ना खरीदें.
  • धनतेरस के शुभ दिन पर एल्युमिनियम का बर्तन भी खरीदना अशुभ माना जाता है। इसका संबंध राहु से है यही कारण कि एल्युमिनियम का प्रयोग पूजा-पाठ में नहीं किया जाता।