रोडवेज बस और टैंकर में हुई जोरदार टक्कर

रोडवेज बस और टैंकर में हुई जोरदार टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

संभल में बुधवार की सुबह लोगों के लिए काल बनकर आई, घने कोहरे में सवारियों से भरी रोडवेज बस और टैंकर में आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब बस में बैठे लोग आराम से सो रहे थे हर तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा था और जब उनकी आंखे खुली तो चीख पुकार मची हुई थी चारो तरफ खून पसरा हुआ था नजारा इतना भयावह था कि देखने वालों की भी रूह कांप उठी.

  • रोडवेज बस और टैंकर में हुई जोरदार भिड़ंत
  • हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत
  • दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल
  • मौके पर पुलिस समेत आलाधिकारी मौजूद
  • राहत बचाव कार्य में जुटी पुलिस

रोडवेज बस और गैस से भरे टैंकर में हुई टक्कर

रोडवेज बस और गैस से भरे टैंकर में हुई टक्कर

सवारियों से भरी रोडवेज बस और टैंकर में की भीषण भिड़ंत में करीब 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि कुछ लोग अभी भी बस में फंसे हुए है. बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी रोडवेज बस आगरा की तरफ जा रही थी. इसी बीच घने कोहरे के चलते गैस से भरे टैंकर और रोडवेज बस में भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस की एक साइड के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए, चारो तरफ चीख पुकार मच गई, जिसे सनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की.

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

भीषण हादसे की सूचना पर एसपी संभल चक्रेश मिश्रा के अलावा कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई इस बीच पुलिस ने रेस्क्यू कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल भेजा गया जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अभी फिलहाल 7 लोगों के मरने की खबर है रेस्क्यू चलाया जा रहा है अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है. वहीं, टैंकर में गैस भरी होने की सूचना से मिलते ही फाय‍र बिग्रेड की गाडियां भी तुरंत मौके पर पहुंच गईं. और आसपास से भीड़ को हटा दिया गया. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

सीएम योगी ने जताया शोक

संभल में एनएच-509 पर हुए सड़क हादसे में हुई मौतों पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है. और जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाए।

ये भी पढ़ें –