tree planting function

बांदा में शादी समारोह के बीच वर-वधू ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

वर वधू ने अपने शादी के समारोह में वृक्षारोपण कार्यक्रम (tree planting function) का आयोजन किया था. इसके लिए बकायदा शादी के कार्ड पर पौधारोपण कार्यक्रम को मेंशन किया गया था. इस खास रस्म से नवविवाहित जोड़े ने पर्यावरण के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया.

  • वर-वधू ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
  • पर्यावरण के प्रति सचेत रहने का दिया संदेश
  • शादी के कार्ड पर भी छपवाया था पौधारोपण कार्यक्रम
  • सभी पर्वों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जरूर करें

बांदा में एक अनोखी शादी (Shaadi) देखने को मिली है. यहां पर वर वधू ने अपने दाम्पत्य जीवन की शुरआत को यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण (tree planting) किया. दरअसल नवविविवाहित जोड़े ने आशीर्वाद समारोह के दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम (tree planting function) कर सबको पर्यावरण के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया.

tree planting function

ये मामला जनपद के महाराणा प्रताप चौक का है जहां पर नव दंपति ने रमा वाटिका और स्पोर्ट्स स्टेडियम में पौधरोपण किया. इतना ही नहीं पूर्व में भी नव युगल जोड़े ने कई बार पौधरोपण भी किया है. बता दें कि शादी (Shaadi) के आमंत्रण पत्र पर भी पौधारोपण कार्यक्रम (tree planting function) छपवाया गया था. इतना ही नहीं शादी समारोह में आए हुए लोगों को शहनाई के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेश भी दिया गया. इस कार्यक्रम से उन्होने ये समझाया कि पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक हैं। इनके बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है.. इसलिए पर्यावरण संतुलन के लिए लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए

tree planting function

वृक्ष मित्र राम गोपाल गुप्ता ने ही अपने भतीजे की शादी (Shaadi) में इस रस्म का आयोजन करवाया था. उन्हे पेड़ों से बहुत ही लगाव है. उनका सपना है कि लोग अपने सभी पर्वो में वृक्षारोपण कार्यक्रम (tree planting function) का आयोजन जरूर करें.

tree planting function

इस मामले में वर विश्रांत ने कहा कि शादी की रस्मो के बीच वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, वृक्षारोपण से हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहता है, साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सकता है. वही विश्रांत ने लोगों से अनुरोध किया कि अन्य लोग भी उनके इस पहल का समर्थन करें और खास दिन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम (tree planting function) का आयोजन जरूर करें
वहीं वधू नेहा भी इस रस्म को करने के बाद काफी खुश नजर आई. उन्होने कहा कि ये उनके लिए एक नई रस्म थी. जो काफी यूनिक थी. हर किसी को शादी के दिन पेड़ लगाने चाहिए इससे पर्यावरण साफ रहेगा.

tree planting function

ये भी पढ़ें –