ऑनलाइन निकाह

बुलंदशहर: कोरोना काल में किया ऑनलाइन निकाह, विडियों कॉन्फ्रेंसिंग पर बोला दूल्हा- कबूल है

बुलंदशहर में कोरोना काल में ऑनलाइन निकाह किया गया. इस दौरान विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिका से दुल्हे ने निकाह कबूल किया. इस निकाह ने कोरोना काल में लोगों को  जागरूकता का संदेश देने का काम किया है.

  • कोरोना काल में किया ऑनलाइन निकाह
  • विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया निकाह
  • अमेरिका से दुल्हे ने कबूल किया निकाह
  • कोरोना काल में दिया जागरूकता का संदेश

जमीनी दूरियां क्या है, दिलों के पास आने में, यह अव्वल रास्ता है, इस कोरोना के जमाने में… ये पंक्तियां अमेरिका के वैज्ञानिक डॉक्टर हादी हसन और बुलंदशहर की बेटी कहकशा के इस ऑनलाइन निकाह पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं….इस कोरोना संक्रमण के बीच ज्यादातर काम ऑनलाइन और विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए जा रहे हैं… इसी क्रम में बुलंदशहर के स्याना में एक ऑनलाइन निकाह का मामला सामने आया… यहां 21 नवंबर को विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह की सभी रस्में पूरी की गई

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ निकाह

 दरअसल वैज्ञानिक डॉक्टर हादी हसन अमेरिका के फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक के पद पर तैनात हैं…. हसन अभी अमेरिका में कोरोना की दवा पर रिसर्च कर रहे हैं… जिसकी वजह से वो भारत नहीं आ सकें…. जिसके बाद परिवार वालों ने निकाह के लिए एक अलग ही रास्ता निकाल लिया… और वो रास्ता था ऑनलाइन निकाह का…. हादी हसन और कहकशा के ऑन लाइन निकाह की पूरी तैयारी की गयी थी, बाकायदा निकाह के कार्ड पर भी ऑन लाइन निकाह करने की बात लिखी गयी थी, साथ ही निकाह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की पूरी व्यवस्था की गई थी….इस निकाह में बराती थे, घराती थे, दुल्हन भी 16 श्रृंगार कर तैयार थी, दावत भी हो रही थी और दूल्हा बड़े से स्क्रीन के पर्दे पर दिख रहा था…

कोरोना काल में सरकार से ली सीख

कहकशा के परिजनों ने बताया कि ये उनके लिए खुशी का माहौल है…. ऑनलाइन निकाह की बात उनके दिमाग में तब आई जब उन्होने देखा कि सरकार भी सभी जरूरी मीटिंग ऑनलाइन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रही है….इसे देखते हुए उन्होने इस निकाह को प्लान किया…. अब मार्च 2021 में कहकशा के शौहर उसे रुखसत कराकर अपने साथ ले जायेंगे….

चर्चा का विषय बना ऑनलाइन निकाह

इस निकाह में कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया…. निकाह में आने वाले सभी मेहमान मास्क के साथ दिखें… साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाकर रखी गई थी…. ये ऑनलाइन निकाह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है…ये कहना गलत ना होगा कि इस निकाह ने कोरोना काल में लोगों को जागरूकता का संदेश दिया है…

ये भी पढ़ें –