होंठों के रूखेपन

होंठों के रूखेपन से ना हो परेशान, सॉफ्ट और गुलाबी होंठ चाहिए तो आजमाएं ये टिप्स

होंठों को रूखेपन से बचाना है तो भरपूर मात्रा में पानी पीएं. और रात में सोने से पहले ग्लिसरीन या लिप बाम जरूर लगाएं.

  • सर्दियों के मौसम में फटने लगते हैं होंठ
  • होंठों को फटने से बचाने के लिए भरपूर मात्रा में पीएं पानी
  • फटे होठों के लिए रामबाण इलाज है ग्लिसरीन
  • नारियल तेल से होंठों को मिलेगा पोषण
होंठ फटने

सर्दियां मतलब रूखेपन की समस्या. इस मौसम के आते ही अक्सर लोगों के होंठ फटने लगते हैं. और अगर वक्त रहते ध्यान ना दिया तो होठों से खून तक आने लगते हैं. असल में हम सर्दियों में बहुत ही कम पानी पीते हैं जिसकी वजह से ये सारी समस्याएं सामने आती हैं. लेकिन अगर आप अपने कोमल होंठों को कटने-फटने से बचाना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें और आज से ही प्रतिदिन अपने होंठों पर आजमाना शुरू कर दें.

Home remedies for dry and chapped lips

इस मौसम में अगर होंठों को साफ्ट रखना है तो दूध की मलाई लें. उसमें बारीक हल्दी पाउडर मिलाएं और सुबह-शाम हल्के हाथ से होंठों पर मालिश करें. इससे होंठ सॉफ्ट होंगे और उनका फटना बंद हो जाएगा.

रोज़ चुकंदर का रस पीने से हो सकते हैं ये साइड इफेक्‍ट | Side Effects Of  Beetroot Juice You Didn't Know About

एक चम्मच चुकन्दर के जूस में चीनी और विटामिन ई को मिलाकर अच्छी तरह से दरदरा पेस्ट बना लें. ध्यान रखे कि चीनी को पीसना नहीं है. उस पेस्ट को रोज रात में सोने से पहले अपने होंठों पर मालिश करें. इससे होठों में गुलाबीपन भी आएगा.

Health Benefits and Uses of Almond Oil

रोजाना सुबह शाम होंठों पर बादाम का तेल लगाने से भी फटे होंठ ठीक होते है।

Is Ghee Healthy? Here's What the Science Says

घी में जरा सा नमक मिलाएं और सुबह-शाम होंठों पर लगाएं.

ग्लिसरीन के फायदे और नुकसान - Glycerine ke Fayde in Hindi

ज्यादा फटे होठों के लिए ग्लिसरीन रामबाण इलाज है. इसको अपने होंठों पर लगाकर छोड़ दें. इससे फटे होठों को आराम मिलता है.

Best Lipsticks for Women: 10 Creamy Lipsticks For All Budgets

अगर आपको होंठों पर लिपस्टिक लगाना है तो मैट की जगह क्रीम से भरपूर लिपस्टिक लगाएं. इससे होंठों में नमी भी बनी रहेगी औऱ सुंदरता भी.

benefits of using coconut oil on your face overnight:रात में चेहरे पर लगाएं  नारियल का तेल, मिलेंगे कमाल के फायदे

इस मौसम में होंठों को अंदर से पोषण देने के लिए नारियल तेल लगाया जा सकता है. इससे होंठ soft भी रहेंगे.

Shop Aloe Vera Care Long Lasting Nutritious Lip Balm | Jumia Egypt

सर्दियों में लिप बाम बहुत जरूरी होता है. इसके इस्‍तेमाल से होंठों की नमी बरकरार रहती है. इसके अलावा फटी स्किन भी इससे ठीक होने लगती है.

ये भी पढ़ें –