खांसी जुकाम को दूर

खांसी जुकाम को दूर करने का रामबाण इलाज है अदरक, 6 Health Benefits of Ginger

सर्दियों के मौसम में खांसी-जुकाम होना आम बात है. लेकिन अगर आप अदरक का इस्तेमाल करेंगे तो ये बात आम नहीं रहेगी. अदरक के सेवन से आप खांसी और जुकाम को छुटकियों में बाय बाय कर सकते है. खांसी जुकाम को दूर करने का रामबाण इलाज है अदरक.

अदरक सेहत के लिए काफी प्रभावशाली और लाभदायक माना जाता है. अदरक न केवल आपके शरीर को सर्दी से दूर रखता है बल्कि बदन दर्द और सर दर्द को भागने के लिए रामबाण माना जाता है. अदरक के सेवन से आप न केवल शरीर से जुड़ी परेशानियों से मुक्ति पाएंगे बल्कि चमकदार और निखरी हुई त्वचा का आनंद भी उठा सकते है.

तो चलिये आज हम आपको अदरक का पानी और चाय पीने के फायदे बताते है.

कैंसरमुक्त शरीर

कैंसरमुक्त शरीर

अदरक में कैंसर से लड़ने वाले बहुत महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते हैं जो आपके शरीर में मौज़ूदा कैंसर सेल्स को ख़तम करने में उपयोगी माने जाते है. रोजाना एक से दो कप अदरक का पानी पीये और शरीर को कैंसर से लड़ने के लिए सक्षम बनाये.

मधुमेह से राहत

मधुमेह से राहत

Diabetes के मरीजों के लिए अदरक का पानी बहुत ही फायदेमंद माना गया है. इसके नियमित सेवन से आप Blood sugar की मात्रा कम करके अपने आप को Diabetes की बीमारी से छुटकारा दिला सकते है.

पाचनक्रिया सुधारे

पाचनक्रिया सुधारे

अदरक का पानी शरीर में Digestive Juice को बढ़ाने में काफी मदद करता है जिससे आपकी पाचन क्रिया में सुधार आती है और आप अपने को पेट से जुड़ी सारी समस्याओं से भी दूर रखते है. पाचनक्रिया में सुधार लाने के लिए रोजाना 2 से 3 कप अदरक का पानी जरुर पीये.

त्वचा संबंधी रोगों को रखे दूर

त्वचा संबंधी रोगों को रखे दूर

अदरक का पानी शरीर से खून साफ भी करता है जिसके कारण आप त्वचा से सम्बंधित परेशानियों से भी दूर रहते है. रोज़ सुबह अदरक का पानी या चाय पिने से आप मुँहासे, दाग, धब्बे, झाइयो और काले घेरो को भी दूर भगा सकते है.

बदन और सर दर्द को भगाये दूर

बदन और सर दर्द को भगाये दूर

अदरक का पानी और चाय आपकी दिनभर की थकान और बदन दर्द को चुटकियों में दूर भागकर आपको तारो ताज़ा रखता है. तो अगली बार जब भी आपको थकान या दर्द महसूस हो तो एक कप अदरक का पानी या चाय जरुर पीये.

बढ़ते वजन को कम करें

बढ़ते वजन को कम करें

अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान है तो ये परेशानी कुछ ही दिनों में दूर हो सकती है, इसके इसके लिए आपको रोज़ सुबह-शाम खाली पेट अदरक का पानी पीना होगा.

ये भी पढ़ें –