किसान आंदोलन के बीच सीएम योगी ने किसानों के लिए कही ये बड़ी बात, विपक्ष को चेताया

सीएम योगी ने कहा कि जब भी पुलिस हमारे किसान भाइयों से मिलें तो उन्हे राम –राम कहे और अपराधियों की राम नाम सत्य की यात्रा निकालें. वहीं सीएम योगी ने विपक्ष को भी चेतावनी दी है कि किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर ना चलाएं.

  • किसान भाइयों से मिलें तो ‘राम राम’ कहें
  • अपराधियों की ‘राम नाम सत्य’ की यात्रा निकलनी चाहिए
  • बहुत ही मेहनती हैं उत्तर प्रदेश के किसान- सीएम योगी
  • प्रदेश में किसान सम्‍मेलन का आयोजन कर रही है BJP

यूपी के सीएम योगी एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्हे ना सिर्फ अपनी जनता की परवाह रहती है बल्कि अपने किसानों के हित के लिए भी जरूरी कदम उठाते रहते हैं. एक तरफ जहां देश का किसान सड़को पर बैठ कर कृषि बिल को वापस लेने की मांग कर रहा है वही दूसरी तरफ सीएम योगी ने मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस को निर्देश दिये गए हैं कि जब भी हम किसान भाइयों से मिलें तो हमारा संबोधन ‘राम राम’ होना चाहिए और हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दुराचारियों व अपराधियों की ‘राम नाम सत्य है’ की यात्रा निकलनी चाहिए.’

सीएम योगी ने की किसानों की तारीफ

इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने किसानों की तारीफ करते हुए कहा कि- पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान बहुत ही मेहनती हैं. किसानों ने खाद्यान्न में देश को आत्मनिर्भर बनाया है. इस दौरान सीएम ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होने कहा कि’ किसान भाइयों के कंधे पर बंदूक रखकर भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है, देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया जा रहा है, यह कतई स्वीकार्य नहीं होगा. समाधान संवाद से होगा, संघर्ष से नहीं.’

षड्यंत्र कर रहे हैं विपक्ष के लोग – सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘किसान हमारे अन्नदाता है. अपनी फसल और उपज का मालिक भी वही है. इसलिए वही तय करेगा कि उसे अपनी फसल को कहां बेचना है. उस पर ना कोई टैक्स न मण्डी के अंदर लगना चाहिए ना बाहर. लेकिन किसानों को मिले इस अधिकार से कुछ लोग बहुत परेशान हैं, वे ना तो कृषि सुधार होने देना चाहते हैं. ना ही भारत की तरक्की. इसलिए वो लोग षड्यंत्र कर रहे हैं”

किसान सम्‍मेलन का आयोजन

कृषि बिल के खिलाफ देश भर में किसानों का आदोंलन जारी है. किसान इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं और सरकार इस बात पर अडिग है कि ये किसानों के हित के लिए है. इसे वापस नहीं लिया जाएगा. इस बात को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर किसान सम्‍मेलन आयोजित करने जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक को लेकर किसानों में भ्रम फैलाया जा रहा है. जिसकी वजह से किसान सम्‍मेलनों में इस बिल के बारे में विस्तार से किसानों को बताया जाएगा. औऱ उनके सभी सवालों का जवाब भी दिया जाएगा.

‘दशकों तक छला और अब भी छल रहें’

विपक्ष को घेरे में लेते हुए उन्होंने ये भी कहा कि दशकों तक जिन लोगों ने किसानों को छलने का काम किया वहीं लोग आज इस बिल के खिलाफ गलत बाते फैला रहे हैं. लेकिन बीजेपी की प्रथमिकता गांव, गरीब और किसान है. बीजेपी कभी भी विपक्ष के षड़यंत्र को सफल होने नहीं देगी.

14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा सम्‍मेलन

बीजेपी के ये किसान सम्मेलन 14 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेगा. इसमें बीजेपी प्रमुख राधा मोहन सिंह अयोध्या और बस्ती में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं, गोंडा में स्वतंत्र देव सिंह और केशव प्रसाद मौर्य कृषि कानून 2020 को लेकर वाराणसी में किसानों को संबोधित करेंगे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का तंज

वहीं भाजपा के किसान सम्मेलन को लेकर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जमकर निशाना साधा. उन्होने अपने ट्वीटर पर तंज कसते हुए लिखा कि अमीरों के चारण बनकर, जो बैठे हैं दरबारों में. झूठ फैलाने निकले वो गाँव, गली, चौपालों में.

प्रदेश के किसानों से संवाद बनाए हुए हैं सीएम योगी

खैर किसान आंदोलन के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तो जारी रहेगा. लेकिन सीएम योगी प्रदेश के किसानों से संवाद बनाए हुए हैं. शायद यही वजह है कि प्रदेश के किसानों का विश्वास अपने मुख्यमंत्री पर बना हुआ है अब देखना ये होगी कि इस संवाद का असर किसानों पर किस तरह पड़ता है. क्या किसान अपना आंदोलन खत्म कर देंगे या सरकार ऐसे ही सरकार के खिलाफ खड़े होकर कृषि आंदोलन को वापस लेने की मांग करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें –